दो दर्जन कर्मियों के ब्लड की होगी जांच

औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड के दधपी पंचायत क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि दधपी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत है। लॉकडाउन के दौरान वह लगातार ड्यूटी कर रहा था। कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा निर्देश के पालन के लिए बैठक सहित विभिन्न कार्यों में लगा था जिससे प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के संपर्क में आने वालों की लिस्ट बनाई जा रही है।

बीडीओ रितेश कुमार सिंह ने बताया कि दधपी के संक्रमित व्यक्ति रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत है। बैठकों में कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए ड्यूटी कर रहा था। इसके संपर्क में कौन-कौन कर्मी आए हैं। इसकी सूची बनायी जा रही है। उम्मीद है कि लगभग दो दर्जन से ज्यादा कर्मी इसके संपर्क में आए हैं। उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है।
नप में दूसरे चरण का सैनिटाइजेशन कार्य आरंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार