अरवल में 10 किसानों से 140 क्विटल गेहूं खरीद

अरवल :अरवल जिले में अब तक मात्र 10 किसानों से 140 क्विंटल गेहूं क्रय किया जा सका। धान की खरीदारी में भी 30 फीसद से अधिक किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल सका। यह खुलासा शनिवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हुआ।

जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में मनरेगा, आइसीडीएस, सहकारिता, कृषि तथा उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपविकास आयुक्त राजेश कुमार को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस से प्रभावित इलाके को छोड़कर सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत संचालित योजना का कार्य प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी भी वापस आए हैं उनलोगों को मनरेगा से जोड़कर कार्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक बेरोजगार नहीं रहना चाहिए। मौके पर डीडीसी ने बताया कि 75 प्रवासी को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अन्य मजदूरों को भी चिन्हित किया गया है। बैठक में सामुदायिक शौचालय की समीक्षा के तहत 130 के लक्ष्य के विरूद्ध तीन को पूर्ण कर लिया गया है। अन्य शेष का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए 80 हजार मिट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरूद्ध 54 हजार 849 मिट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। बताया गया कि जिला खाद्य निगम के तहत 23 हजार 328 मिट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति की जा चुकी है। सभी किसानों को शत प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 15 जून तक सभी क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने कहा कि पैक्सों के माध्यम से गेहूं की अधिप्राप्ति भी जल्द करें। इसपर बताया गया कि अभी तक जिले में 10 किसानों से 140 क्विटल गेहूं की खरीद की गई है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इनपुट सत्यापन में तेजी लाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कुर्था तथा वंशी की प्रगति संतोषजनक है तथा शेष प्रखंडों में और अधिक मेहनत की जरूरत है। शेष बचे 444 आवेदनों को दो दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी क्वारंटाइन सेंटरों का भ्रमण कर यह जानकारी प्राप्त करें कि जो भी श्रमिक बाहर से आए हैं वह किस किस कार्य में दक्ष हैं। आइसीडीएस की समीक्षा के तहत डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के पिता या माता के खाता संख्या एवं आधार कार्ड पूर्ण रूप से उपलब्ध कराएं। मौके पर सभी संबंधित अधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।
कुर्था व वंशी में मिले तीन नए कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार