केरल के अल्लपूझा से बेतिया आने वाली ट्रेन छह घंटे हुई विलंब

बेतिया। लॉकडाउन के कारण जिले के बाहर फंसे प्रवासियों के लिए केरल से शनिवार को आने वाली ट्रेन करीब छह घंटे विलंब रही। ट्रेन केरल के अल्लपूझा से 1200 श्रमिकों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन खबर लिखे जने तक छह घंटे विलंब रही। इस ट्रेन का वास्तविक आगमन शाम 4 बजे निर्धारित था। स्टेशन अधीक्षक अनंत बैठा ने बताया कि केरल से आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे विलंब से चल रही है। ट्रेनों के विलंब से चलने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं र्किमयों की परेशानी बढ़ती दिखी। वहीं कार्य पर तैनात रेलकर्मी की परेशानी भी कम नहीं रही। बेतिया पहुंचने वाले प्रवासियों की सुविधा एवं उनकी थर्मल स्क्रिनिग कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 19 काउंटर बनाए गए थे। सभी काउंटर पर जिला प्रशासन के निर्देश पर र्किमयों की तैनाती की गई थी। प्रवासियों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिन बनाए रखने के लिए दो कतार में गोला बनाए गए थे। ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी बनाए जा सके। ?

नए राशन कार्ड के लिए दो दिनों में करें डाटा अपलोड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार