250 ग्राहकों ने आधार कार्ड से निकाले पैसे

स्थानीय बाजार में स्थित उप डाकघर नुआंव में ग्राहकों को आधार कार्ड के माध्यम से राशि निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उप डाक प्रबंधक नुआंव ने बताया कि फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लगभग 250 से अधिक लोगों को आधार कार्ड के माध्यम से पैसे की निकासी कराई गई है। इस व्यवस्था के माध्यम से लोग दस हजार तक की निकासी आसानी से कर सकते हैं। इसके एवज में ग्राहक को कमीशन के रूप में एक रुपये भी नहीं देना होगा व जालसाजी की संभावना भी कम रहेगी। उन्होंने बताया कि बीते आठ मई को महालॉगिन डे मनाया गया। इसी दिन यह सुविधा ग्राहकों के लिए शुरू की गई। इससे कोई व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना की राशि डाकघर से निकाल सकता है।

समस्या के समाधान को लेकर डीलरों के साथ हुई बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार