वार्डवासियों के बीच बांटा मास्क सुरक्षित रहने का दिया संदेश

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल): वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रतिदिन मजदूरी कर घर परिवार चलाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। खाने-पीने के सामान के साथ-साथ अन्य तरह के परेशानी होने लगी है। जिसको लेकर सरकार से लेकर कई संगठन जनप्रतिनिधि भी उनलोगों को मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को प्रखंड के करहैया पंचायत के वार्ड नंबर आठ में वार्ड सदस्य सुनील कुमार झा अपने पंचायत के 225 लोगों के बीच साबुन एवं मास्क का वितरण के साथ- साथ लोगों को लॉकडाउन में अपने घर में रहकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसा वायरस है जो एक-दुसरे के संपर्क में आने से फैलता है। जिससे लोगों काफी परेशानी के साथ-साथ जान भी गंवानी पड़ती है। इस वायरस को हराने के लिए हमलोगों को सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन शत-प्रतिशत पालन करना होगा। इस अवसर पर सुधीर झा, सरपंच सविता देवी आदि मौजूद थे।

राशन कार्ड नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार