एटीएम कार्ड बदलकर 30 हजार रुपये उड़ाए

एटीएम कार्ड की हेराफेरी करने वाले गिरोह ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए। मोबाइल पर खाते से रुपये की निकासी का मैसेज आने पर ग्राहक ने तुरंत अपने खाते को लॉक कराया। इस संदर्भ में फतेहपुर के रहने वाले हरिनंदन पाण्डेय ने थाने में इसकी शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार, हरिनंदन फतेहपुर मोड़ स्थित वन इडिया एटीएम से रुपये की निकासी करने गए थे। रुपये निकालने के क्रम में उनका एटीएम कार्ड किसी तरह फंस गया। इसी दौरान कुछ लड़के काउंटर के अंदर घुसे और उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। वे अपने खाते से तीन हजार रुपये की निकासी कर घर चले गए। घर पहुंचते ही उनके मोबाइल पर कई चरणों में 30 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया। मैसेज प्राप्त होते ही उन्हें अहसास हो गया कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब उन्होंने एटीएम कार्ड निकालकर देखा तो पाया कि उनका एटीएम कार्ड बदला हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक के कस्टमर केयर को दी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार