योजनाओं की राशि डाकघर से प्राप्त कर सकेंगे लाभुक

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना के एप से जिले के डाकघरों से किसी भी सरकारी बैंक में सरकार द्वारा दी जा रही लाभुक आधारित योजनाओं की राशि लाभुक प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए लाभुक को बैंक खाता आधार कार्ड व मोबाइल से लिक होना अनिवार्य होगा। बता दें कि कैमूर जिले में 110 डाकघरों में इस सुविधा को लाभुकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में मुख्य डाकघर के डाकपाल उदय प्रकाश ने बताया कि डाकघर खाता से एइपीएस द्वारा घर बैठे लाभुक किसी भी योजना की राशि को निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैमूर जिले में कुल 110 डाकघर हैं। जिसमें नौ उपडाक घर व 101 शाखा डाकघरों की संख्या शामिल हैं। डाकपाल ने बताया कि इंडिया पोस्ट बैंक की एप योजना के अंतर्गत लाभुकों को सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाली उज्ज्वला योजना, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा भुगतान, जन धन योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की राशि अब डाकघरों से लाभुकों को प्राप्त हो सकेगी। यह योजना जिले में प्रारंभ हो चुकी है।

समस्या के समाधान को लेकर डीलरों के साथ हुई बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार