मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों के बीच सब्जी का वितरण

संवाद सूत्र, राजेश्वरी (सुपौल): प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह में चल रहे मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बीच अपना कोचिग सेंटर के निदेशक सुशील कुमार के द्वारा मजदूरों के बीच सब्जी व मूढ़ी का वितरण किया गया। निदेशक ने बताया कि मेरा पिता दीपनारायण मेहता एक मेहनती किसान हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर दो एकड़ परवल की खेती की है। उनके मन में एक भाव जगी कि कोरोना महामारी की अचूक दवा फिजिकल डिस्टेंसिग है। मजदूर दिन भर काम करने के बाद शाम में सब्जी के लिए अनावश्यक रूप से बाजार में भीड़ लगाए रहते हैं। इसलिए सभी मजदूरों के बीच हरी सब्जी और मूढ़ी का वितरण किया गया, ताकि मजदूर हाट जाने से बच सकें। मौके पर कार्यकर्ता कृष्णा राज, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, निखिल सिंह (रोशन), निरंजन कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार सहित युवा कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

राशन कार्ड नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार