घूमने से मना किया तो प्रवासी मजदूरों ने की मारपीट

सहरसा। स्थानीय थाना के सामने बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने स्थानीय सब्जी मंडी के दुकानदारों पर रविवार की साम जम कर बरसाई लाठी व की पत्थरबाजी। हाई स्कूल के मैदान स्थित सब्जी मंडी में प्रवासी मजदूरों ने स्थानीय दुकानदारों पर हमला कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौ़के पर पहुंची और मामला को शांत कराया।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यहां रह रहे लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं। वे खुले आम सब्जी मंडी में घूमते हैं। यह घटना इसी विवाद से जुड़ा है। रविवार की साम सेंटर पर रह रहे कुछ लोग सब्जी मंडी में खरीदारी करने आये। जिसे दुकानदार द्वारा सेंटर के अंदर रहने को कहा गया तथा नियम के पालन करने को कहा। जिसके बाद सेंटर के मजदूर वापस चले गए तथा कुछ देर बाद सेंटर के दर्जनों की संख्या में आकर मजदूरों ने पूरे मंडी के दुकानदार पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी।जिससे कई दुकानदारों को गंभीर चोट आई है तथा जाते-जाते कई दुकानदारों का गल्ला का पैसा छीन कर भागने लगे। उसके बाद भी सेंटर पर खड़े होकर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया गया।अगर पुलिस पहले से मुस्तैद होती तो इस तरह के घटना को रोका जा सकता था।
लॉकडाउन में बंद है कारोबार, परेशान हैं व्यवसायी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार