विशाखापटनम से 1354 प्रवासी मजदूरों को लेकर मोतिहारी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

मोतिहारी। विशाखापट्टनम से श्रमिकों को लेकर 1354 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 7 घंटे विलंब से रविवार की शाम बापूधाम स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन मे 37 जिले के 1364 प्रवासी मजदूरों को यहां उतारा गया है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या- 1 पर पहुंचते ही वहां मौजूद डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीनचंद्र झा समेत सभी लोग ताली बजाकर श्रमिकों का स्वागत किया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला स्टेशन पर मौजूद था। जिले के सभी थाना की पुलिस, सभी एसडीओ और डीएसपी मुस्तैद थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ट्रेन से आए सभी श्रमिकों की निगरानी करने के साथ हीं थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी श्रमिकों को बाहर निकाला गया। बाहर में लगे स्टॉल पर सभी को गर्म भोजन कराकर उन्हें संबंधित जिलों के लिए बसों से भेजा गया। मौके पर एसी शशि शेखर चौधरी, एडीएम अनिल कुमार, डीटीओ अनुराग कौशल सिंह, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, सीएस रिजवान अहमद, नोडल पदाधिकारी अखिलेश पांडेय, प्रबंधक विजयचंद्र झा, डीपीएम सौरव कुमार एमवीआई पार्थ सारथी, एएसपी शैशव कुमार यादव, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी रेल जितेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, मुकेशचंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी, सेक्सन इंजीनियर जेके वर्मा, आरपीएफ के पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, दारोगा अरुण कुमार ओझा, मुंद्रिका प्रसाद यादव, अमरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। श्रमिकों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

कोरोना से जंग जीत घर लौटा फेनहारा का युवक, हुआ स्वागत यह भी पढ़ें
अपने पैसे से टिकट कटाकर मोतिहारी पहुंचे श्रमिकों के चेहरे पर घर वापसी की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। ट्रेन से उतरे श्रमिकों के लिए स्टेशन पर जिला प्रशासन ने भोजन के पैकेट और पानी के बोतल की व्यवस्था की थी। भूख से सभी श्रमिक भोजन का पैकेट और पानी का बोतल लेकर जिसे जहां जगह मिला बैठकर पहले भरपेट खाना खाया। पूरी आत्मसंतुष्टि से भोजन करने के बाद उनके चेहरे पर थोड़ी रौनक लौटी और अपनी जमीन पर लौटने का उनमें थोड़ा उत्साह जागा। टिकट का पैसा लगने से उनके अंदर आक्रोश था। वह पेट की आग बुझते हीं ठंडा पड़ गया। तब जाकर श्रमिकों ने जिला प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। डीएम और एसपी कर रहे थे मॉनिटरिग श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले श्रमिकों के लिए किए गए व्यवस्था की मॉनिटरिग डीएम शीर्षत कपिल और एसपी नवीन चंद्र झा कर रहे थे। साथ ही स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को दोनों अधिकारी निर्देश भी दे रहे थे। डीएम के अनुसार श्रमिक स्पेशल ट्रेन रेड जोन से आई है. इसलिए सभी तरह की सावधानियों का पालन करते हुए मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने की तैयारी की गई है। उन्हें संबंधित जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालयों में क्वरटाईन सेंटर में रखा जाएगा। स्पेशल ट्रेन से इन जिलों के आएं प्रवासी मजदूर
पूर्वी चंपारण- 109, पश्चिम चंपारण- 89, सिवान- 157, मुजफ्फरपुर- 152, सारण- 99, गोपालगंज- 98, रोहतास- 74, बांका- 61, भोजपुर- 47, बक्सर- 47, औरंगाबाद- 44, दरभंगा- 43, कैमूर- 34, बेगुसराय- 33, मधुबनी- 33, वैशाली- 31, भागलपुर- 21, खगड़िया- 21, नवादा- 21, गया- 18, पटना- 17, अररिया- 15, सहरसा- 15, समस्तीपुर- 13, अरवल-09, जमूई- 09, पूíणया- 09, समस्तीपुर- 07, कटिहार- 05, शिवहर-05, लखीसराय- 04, मुंगेर- 04, नालंदा-04, जहानाबाद- 02, मधेपूरा- 02, शेखपूरा-01, सुपौल-01
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार