किसान ने सब्सिडी पास करने के नाम पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा : आरोप पूरी तरह बेबुनियाद

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत के प्रसंडो गांव के एक किसान ने मुंगेर जिला के जिला कृषि पदाधिकारी पर कस्टम हायरिंग सब्सिडी राशि में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। किसान ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेज कर सारे मामले से अवगत कराते हुए जिला कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में किसान प्रसंडो निवासी सौरभ कुमार सिंह ने कहा है कि मैं कस्टम हायरिग के अंतर्गत कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए आवेदन डीएओ मुंगेर कार्यालय में दिया है। संबंधित योजना की स्वीकृति के लिए सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुझे बैंक ऑफ इंडिया शाखा हवेली खड़गपुर द्वारा ऋण स्वीकृति प्रदान की गई। इसी वर्ष सात मार्च को ऋण की राशि आवंटित की गई। जिससे मैंने यंत्र की खरीदारी कर ली। इसके बाद डीएओ द्वारा कहा गया कि सब्सिडी की राशि में रिश्वत के तौर पर एक लाख नब्बे हजार मुझे देना होगा। तभी मैं उक्त बैंक को सब्सिडी की राशि दस लाख रुपया देने के लिए आदेश दूंगा। अन्यथा बैंक के आपके ऋण खाता में सब्सिडी की राशि नहीं जाएगी। उपरांत मैंने डीएओ के कथनानुसार कृषि सलाहकार करुणा शंकर सिंह, राजेश कुमार चौधरी को 48 - 48 हजार का चेक तथा दयाशंकर सिंह व शेखर कुमार के नाम पर 47 - 47 हजार रुपये का चेक काटकर दे दिया। रिश्वत के तौर पर चेक के माध्यम से एक लाख 90 हजार रुपया देने के बाद यूको बैंक शाखा हवेली खड़गपुर मेरे खाता में सब्सिडी की राशि दस लाख रुपये दी गई। आवेदन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली, एसपी मुंगेर, थानाध्यक्ष हवेली खड़गपुर को भी दी गई है। क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी: - जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बांका जिले के सोनी इंटरप्राइजेज नामक दुकान से मशीन की डिलीवरी होनी थी। लेकिन सौरभ कुमार का पहले से ही कुछ बकाया रुपये सोनी इंटरप्राइजेज पर था। जिस कारण से दुकान मालिक कस्टम हायरिग मशीन डिलीवरी नहीं कर रहे थे। मैंने जब किसान सौरभ कुमार को सारी जानकारी दी तो सौरभ कुमार ने कहा कि सर मेरे पास अभी इतना रुपया नहीं है, जो मैं बकाया दे सकुं। मेरा मशीन डिलीवरी करवा दीजिए। उसके बाद सब्सिडी की जो राशि मिलेगी, उस राशि से दुकान मालिक का सारा कर्जा चुका दूंगा। मैंने बीच में मध्यस्थता कर मशीन की डिलीवरी अपने क्रेडिट पर करवाई है। क्योंकि जब तक मशीन की डिलीवरी नहीं होती तब तक सब्सिडी राशि नहीं दी जा सकती।चेक द्वारा ली गई राशि दुकान मालिक सोनी इंटरप्राइजेज बांका को भेज दी गई है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार