960 लाभुकों ने राशि लेकर आवास निर्माण का कार्य नहीं किया शुरू

जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 में चयनित लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि 45 हजार रुपया उपलब्ध कराई गई थी। राशि लेने के बाद अब तक 960 लाभुकों ने आवास बनाने का काम ही प्रारंभ नहीं किया है। ऐसे लाभुकों को विभाग ने 30 जून तक आवास निर्माण पूरा करने के लिए समय दिया है। निर्धारित तिथि तक आवास नहीं बनाने पर राशि वसूली की कार्रवाई भी की जा सकती है। ग्रामीण विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले में सबसे अधिक अधौरा प्रखंड में 374 लाभुक चिह्नित किए गए हैं। जिन्होंने राशि लेने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। इस संबंध में पीएम आवास योजना के एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार समय-समय पर उक्त लाभुकों को आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने की बात कही जाती रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सभी को प्रखंड विकास पदाधिकारियों के माध्यम से सूचना दी जा रही है कि वे 30 जून तक आवास निर्माण कार्य को पूरा करा लें। निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर निर्धारित तिथि के बाद उन्हें आवास निर्माण की तिथि में विस्तार नहीं किया जाएगा। साथ ही विभागीय निर्देश के अनुसार राशि वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।

समस्या के समाधान को लेकर डीलरों के साथ हुई बैठक यह भी पढ़ें
प्रखंडवार आवास नहीं बनाने वालों की संख्या-
अधौरा - 374
भभुआ- 72
भगवानपुर-48
चैनपुर- 255
चांद- 36
दुर्गावती- 14
कुदरा - 29
मोहनियां- 50
नुआंव- 41
रामगढ़- 31
रामपुर- 40
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार