प्रदीप हत्याकांड में 45 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनैलीपट्टी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव पर गुरुवार की संध्या हुए जानलेवा हमले एवं इसमें मृत इनके भांजे प्रदीप यादव की हत्या को लेकर लगभग 45 घंटे बाद गणेश यादव की पत्नी परिता देवी के आवेदन पर 13 नामजद के विरुद्ध वीरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार की संध्या पूर्व पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव की पत्नी परिता देवी के द्वारा उक्त घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदिका ने अपने आवेदन में लिखा है कि टिहली चौक पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों के द्वारा गोली चलाई गई, जिससे इनके पति बुरी तरह से घायल हो गए और भांजे प्रदीप यादव की मौत हो गयी। इसी क्रम में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के गले से एक सोने की चैन जिसकी कीमत लगभग 52 हजार बताई गयी तथा 50 हजार रुपये नगद भी छीन लिया गया। इनके पति अभी पटना में इलाज के लिए भर्ती है। उनके लौटने के बाद विशेष जानकारी दी जाएगी। इस बाबत वीरपुर थाने में कांड संख्या 85/2020 दर्ज की गई है।

राशन कार्ड नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार