कोरोना संकट से पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए एसपी ने उपलब्ध कराए पीपीई कीट

जागरण संवाददाता, मुंगेर : कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंट लाइन में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए एसपी लिपि सिंह ने पर्याप्त संख्या में पीपीई कीट उपलब्ध कराया। लखीसराय जिला से लगने वाली मुंगेर जिला की सीमा पर बने बाहाचौकी चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त जवानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पीपीई मुहैया कराए गए। इसके अलावा बरियारपुर के घोरघट, गंगटा, संग्रामपुर, असरगंज जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना को भी पीपीई किट मुहैया कराया गया है। चेक पोस्टों पर प्रवासी मजदूरों की गाड़ियों को चेक करने में पुलिस कर्मियों को प्रवासियों के नजदीक जाना पड़ेगा तो उससे बचाव के लिए पीपीई मुहैया कराया गया है। पुलिस कर्मियों को हालांकि प्रवासी श्रमिकों से पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिग बनाने का निर्देश दिया गया है लेकिन इसके बावजूद सुरक्षात्मक आवरण प्रदान करने के उद्देश्य से पीपीई किट मुहैया कराया गया है। एसपी ने कहा कि थानेदारों को मुहैया कराए गए पीपीई किट का उपयोग विशेष परिस्थिति में किया जाएगा। थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसपी ने बताया कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में पुलिस कर्मियों को प्रवासी मजदूरों के पास जाने की आवश्यकता पड़ी या उनकी गाड़ियों को चेक करने की आवश्यकता भी पड़ी तो बिना पीपीई किट पहने कोई पुलिसकर्मी उनके नजदीकी संपर्क में नहीं जाएंगे। सभी चेक पोस्ट पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, हैंड वाश भी मुहैया कराया गया है।

किसान ने सब्सिडी पास करने के नाम पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार