प्रखंड प्रमुख ने बांटा सूखा राशन

पूर्णिया। कोरोना महामारी के संकट के बीच शनिवार को प्रखंड प्रमुख नीलम देवी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया । जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर प्रखंड के बहुत ऐसे क्षेत्र है जहाँ गरीब परिवार को मजदूरी नही मिलने के कारण भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सर्कल टोला, महादलित टोला

सहित और भी क्षेत्रों में राशन वितरण किया गया। जिसमें प्रखंड प्रमुख के साथ पूर्व प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार सुमन, भवानीपुर पश्चिम पंचायत के सरपंच श्री मंटू यादव, उप मुखिया रंजीत मंडल, विजय शाह, महेश शर्मा, अशोक चौधरी एवं घोघो मंडल मौजूद थे। वही पूर्व प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार सुमन ने बताया कि प्रमुख के द्वारा दिए गए सूखा राशन लेने वाले ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण मजदूरी नही मिलने से भूखे रहने की स्थिति आ गई थी मगर राशन मिलने के कारण कुछ दिन दिक्कत नही होगी मगर आंधी में जी घरों को क्षति हुई है उसकी भरपाई नही हो पाई है जिसके बाद प्रमुख नीलम देवी ने सबो को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में सीओ से बात कर जल्द ही मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी ।
कोरोना को मात देने को ले हो रहा है छिड़काव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार