कृषि कॉलेज का संपूर्ण परिसर क्वारंटाइन सेंटर के लिए अधिग्रहित

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिला के नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि क्वारंटाइन सेंटर में किसी प्रकार की कमी नहीं हो। इस दिशा में जिला प्रशासन के द्वारा डॉ. कलाम कृषि कॉलेज के संपूर्ण परिसर को क्वारंटाइन सेंटर के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है।

यह जानकारी देते हुए डॉ. कलाम कृषि कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. विद्या भूषण झा ने बताया कि एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत राज्य सरकार ने कोरेाना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया है। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लॉकडाउन की स्थिति में अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर और लोग अपने घर लौट रहे हैं। वर्तमान में जिस प्रकार यह बीमारी फैल रही है। इससे अधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए डॉ. कलाम कृषि कॉलेज के संपूर्ण परिसर को क्वारंटाइन सेंटर के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार