रालोसपा ने मनाया काला दिवस

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी छातापुर प्रखंड इकाई के नेताओं ने रविवार को 5 सूत्री मांग को लेकर मुंह पर काली पट्टी बांध काला दिवस मनाया। मौके पर रालोसपा के नेता अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 10 मई को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मीडिया पर लगाई गई पाबंदी और 5 सूत्री मांग को लेकर वे लोग काला दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 5 सूत्री मांग में सरकार से मांग करती है कि प्राकृतिक आपदा में किसानों की फसल नुकसान का उचित मुआवजा अविलंब दिया जाए। देश के अन्य राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को अविलंब निकाला जाए। सभी राशन कार्डधारियों के खाते में यथाशीघ्र 2 हजार डाला जाए। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही उनकी रखरखाव की समुचित व्यवस्था की जाए।

प्रदीप हत्याकांड में 45 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार