बक्सर से पांच मई को घर लौटा था संक्रमित

- संक्रमित की खबर मिलते ही मचा हड़कंप संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी के साथ किशनगंज जिला में कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। रविवार को जिला में कुल आठ संक्रमित का रिपोर्ट जारी होने के बाद बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। बहादुरगंज प्रखंड के एक संक्रमित मरीज होने से हर कोई अब भयभीत है। बताया जाता है कि संक्रमित व्यक्ति गत पांच मई को बक्सर से घर लौटा था। जो सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज को क्वारंटाइन सेन्टर में भर्ती हो गया। सर्दी, खांसी व कोरोना वायरस के अन्य लक्षण पाये जाने पर सैंपल लेकर शनिवार को जांच के लिए भेजा गया। रविवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गई है। हालांकि इस संबंध में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। वहीं आमजन भी बहादुरगंज में तीन किमी की परिधि को सील कर कंटेंमेंट जोन बनाने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। इसे लेकर आने वाले समय में विभिन्न प्रकार की परेशानी की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों ने खरीददारी करने में जुट गए हैं।

कृषि कॉलेज का संपूर्ण परिसर क्वारंटाइन सेंटर के लिए अधिग्रहित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार