संविदा स्वास्थ्य र्किमयों का भी मिले हेल्थ बीमा का लाभ

पूर्णिया। मध्यप्रदेश और हरियाणा में स्वास्थ्य संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्य र्किमयों की मौत कोरोना से हो गई है. एडस नियंत्रण सोसाइटी के अंतर्गत काउंसेलर पद पर कार्यरत था। जिला एडस नियंत्रण सोसाइटी कर्मी संघ के जिला समन्वयक और सदर अस्पताल में एसटीडी क्लिनिक में काउंसेलर के पद पर कार्यरत संतन कुमार कर्ण ने शोक व्यक्त किया गया है. उन्होने बताया कि राज्य के सभी जिले में भी कोरोना नियंत्रण के दौरान काउंसेलर और अन्य र्किमयों की डियूटी लगी है. केंद्र सरकार ने कोरोना के दौरान डियूटी कर रहे स्वास्थ्य र्किमयों के लिए 50 हजार रूपये का बीमा और प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। संतन कुमार ने बताया कि कर्मचारी संघ के सभी लोगों ने मिलकर यह तय किया है कि अगर राज्य सरकार सभी कर्मी को बीमा लाभ और प्रोत्साहन राशि देने से इनकार करती है तो सभी कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे। अबतक इस संबंध में राज्य सरकार का कोई पत्र विभाग को नहीं प्राप्त हुआ है। एडस कंट्रोल सोसाइटी क्षेत्रीय कर्मचारियों ने पूरे बिहार के सभी जिले से कोरोना राहत कोष में भी 75 हजार का योगदान दिया है. कर्मी अपनी सेवा दे रहे है और अपनी ओर से योगदान दे रहे हैं। गौरतलब है कि सभी संविदा र्किमयों का मानदेय भी काफी कम है. ऐसे में उनमें सुरक्षा का भाव लाने के लिए राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए। मध्यप्रदेश की घटना वर्तमान परिस्थिति में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी की साथ घट सकती है। एडस कंट्रोल सोसाइटी में एसटीडी क्लिनिक, एआरटी सेंटर, ब्लड बैंक, आईसीटीसी सेंटर, पीपीटीसी केंद्र और एफसीटीसी केंद्र के र्किमयों ने इसमें शामिल हैं।

प्रखंड प्रमुख ने बांटा सूखा राशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार