11 में से आठ कोरोना पॉजिटिव चौथम से

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया):

जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी
हो रही है। अबतक जिले में कुल 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिसमें आठ चौथम प्रखंड क्षेत्र के हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह धुतौली पंचायत के मालपा के हैं। जबकि ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के ठुठ्ठी गांव के एक व नीरपुर गांव के एक व्यक्ति शामिल हैं। प्रखंड क्षेत्र में आठ कोरोना पॉजिटिव
मिलने से हड़कंप है। इसके साथ ही जिस क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासी भेजे गए थे, उसके आसपास के इलाकों में भय का माहौल है। अब लोग हर एक-दूसरे को संदेह की नजर से देख रहे हैं। बताया जाता है कि जो आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, सभी को चौथम स्थित शिवाधीन महावीर इंटर स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जिस कारण लोग अब सेंटर में रह रहे सभी लोगों के सेंपल की जांच की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर पहले मिले एक मरीज के साथ 46 लोगों को एक ही बस से प्रशासन द्वारा खगड़िया बाजार समिति से क्वारंटाइन सेंटर लाया गया था। उसकी भी जांच की मांग की जा रही हैं। हालांकि सीओ दया शंकर तिवारी कहते हैं कि सभी मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए लगातार जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सेंटर में रह रहे प्रवासियों की तबियत बिगड़ने पर जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि और लोगों की भी जांच कराई जाएगी।
बाइक की ठोकर से बालक घायल यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार