विवाहिता की हत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

जासं, शेखपुरा: सोमवार को शेखपुरा में एक अधिकारी की तत्परता की वजह से एक नवविवाहिता की जान बच गई। ससुराल के लोग इस नविवाहित की हत्या का प्रयास गले में रस्सी लगा कर कर रहे थे। इसी दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा गंभीर रूप से जख्मी विवाहिता नगर के खांडपर निवासी बंटी कुमारी को अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया। बंटी की हालत गंभीर बताई गई है। दल्लूचौक निवासी पति सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। बताया गया नप कार्यालय के बगल गली में भीड़ देखकर कार्यपालक अधिकारी वहां पहुंचे तो यह माजरा देखा। जख्मी विवाहिता की गर्दन में रस्सी के भी निशान हैं। फिलहाल विवाहिता के होश में आने की प्रतीक्षा की जा रही है। बच्चों के विवाद में परिजनों ने की मारपीट

शेखपुरा में ांच नये पॉजेटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 7 पहुंची यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, चेवाड़ा : थाना क्षेत्र के कमलगढ़ गांव में बच्चों के विवाद में दो पड़ोसी के आपस में मारपीट हो गई। इसमें कुछ लोगों की चोटिल हो गए। इस संबंध में चेवाड़ा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नरेश यादव की पत्नी दिलीप यादव और उनके परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कहा कि हमारे बच्चे के साथ मारपीट कर रहे थे जब उन्हें मना करने गये तो हमारे साथ भी मारपीट की। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है । 28 सैम्पल में 27 निगेटिव एक की रिपोर्ट लंबित
जासं, शेखपुरा : शनिवार को जिला से भेजे गए 28 संदिग्ध लोगों के सैम्पल में 27 के रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं। इसमें एक सैम्पल के रिपोर्ट अभी लंबित हैं। इस एक लंबित मामले ने जिला की चिता बढ़ा दी है। बताना जरूरी है जिला में पहले ही कोरोना के दो पॉजेटिव रिपोर्ट मिल चुके हैं। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया शनिवार को 28 तथा रविवार को 39 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार को भी लगभग दो दर्जन लोगों का सैम्पल भेजने की तैयारी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार