क्वारंटाइन सेंटर से अनुपस्थित मिले कर्मियों से स्पष्टीकरण

प्रखंड क्षेत्र के अमांव ग्राम पंचायत सरकार भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि अमांव पंचायत सरकार भवन में रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक ललिता प्रसाद शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिवई एवं हरिशंकर सिंह शिक्षक मध्य विद्यालय लोदीपुर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सोमवार को एक बजे थानाध्यक्ष चैनपुर ने 19 प्रवासी मजदूरों को पंचायत सरकार भवन में लाए। लेकिन उस समय प्रतिनियुक्त कर्मी सेंटर से अनुपस्थित पाए गए। साथ ही पंचायत सरकार भवन का मुख्य गेट बंद था। इस परिस्थिति में थानाध्यक्ष के द्वारा सुपर नोडल मनोज श्रीवास्तव बीआरपी से बात कर श्री श्री 108 उच्च विद्यालय हाटा में पहुंचाया गया। जबकि आने वाले सभी 19 प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था पंचायत सरकार भवन अमांव में पूर्व से ही की गई थी। मजबूरी में सभी प्रवासी को हाटा में स्थापित क्वारंटाइन सेंटर में लाया गया। जिस कारण वहां अव्यवस्था उत्पन्न हुई। इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए प्रतिनियुक्त र्किमयों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीओ ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार