उचित मूल्य पर हो मक्के की खरीददारी : गुलाम सरवर

पूर्णिया। एआईएमआईएम के पूर्व विधायक प्रत्याशी बायसी विधानसभा सह सीमांचल किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूणिया गुलाम सरवर ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदने की मांग की है। जिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि सीमांचल क्षेत्र का किसान इस वर्ष बड़े पैमाने पर मक्का फसल का खेती किया है। किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी। लेकिन बीते दिनों आए आंधी तूफान और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अब किसान अपना बचे फसल को तैयार कर बेचने के लिए परेशान हैं। इन दिनों मंडी में मक्का का दर 12 सौ रुपया प्रति क्विटल हो गया है जो किसान की लागत से का़फी कम है। यदि किसान को इसका सही कीमत नहीं मिला तो इनकी जिदगी नरक से भी बदतर बन जायेगा और भूख से मरने के लिए बेबस हो जाएंगे।केंद्र सरकार मक्का का समर्थन मूल्य 1760 रुपया प्रति तय कर रखा है जो बहुत कम है। अगर इस दर पर किसान अपना मक्का बेच पाते तो कमसे कम उनका पूंजी वापस लौट आएगा। लेकिन उन्हें यह दर भी नहीं मिल रही है। उन्होंने जिला अधिकारी से अनुरोध किया है कि किसानों की दयनीय स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा तय दर पर मक्का की खरीदारी करवाने की कृपा की जाय।

गुलजार हुआ ऑटोमोबाइल बाजार, खुलने लगे शो-रूम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार