पुलिस के हटते ही कंटेनमेंट जोन में लोगों का आना-जाना शुरू

जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कई क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र घोषित करते हुए उन्हें जोन में बांट दिया गया। इसमें जिला मुख्यालय भभुआ नगर का वार्ड नंबर 16, 17 और 18 को भी संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया। जिसे कंटेनमेंट व बफर जोन में बांटा गया है। इन वार्डों में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरियर लगाया गया है। साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई। प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक पुलिस जवानों व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति है। इसमें पुरुष व महिला दोनों पुलिस जवान शामिल हैं। लेकिन सोमवार को पुलिस जवानों की लापरवाही सामने आई। सुबह पुलिस सब्जी मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात थी। लेकिन दोपहर में एक भी जवान नहीं थे। यह देख लोग बैरियर के लिए लगाए गए बांस को उठाकर आना जाना शुरू कर दिए। जबकि अभी जिला प्रशासन द्वारा तीनों वार्ड में आने जाने की छूट नहीं दी गई है। बिना आवश्यक कार्य के किसी को वार्ड से बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता है। पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिग नहीं करने से निर्धारित समय से पहले ही पुलिसकर्मी चले जा रहे हैं। रविवार तक बाजार में लोगों की भीड़ नहीं हो रही थी। लेकिन सोमवार से कुछ दुकानों के खुलने के चलते लोगों की भीड़ दिखी। पुलिस की नहीं रहने से कंटेनमेंट जोन में शामिल तीनों वार्ड के कई लोग भी वहां से निकलकर बाजार में पहुंच गए।

क्वारंटाइन सेंटर से अनुपस्थित मिले कर्मियों से स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार