कोरोना से जंग में पीछे नहीं हैं आगंनबाड़ी सेविका

औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के चंद्रगढ़ पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 13 चंद्रगढ़ प्रथम पर सोमवार को लॉकडाउन के बाद भी सेविका रुक्मिणी देवी ,आशा चंचला कुमारी एवं एएनएम सुशीला कुमारी के द्वारा छोटे बच्चों को पोलियो, खसरा,डीपीडी,बुस्टर इत्यादि कई प्रकार का टीकाकरण दिया गया। टीकाकरण के मौके पर लोगो के द्वारा शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया। बिना मास्क लगाए बच्चों को लेकर टीकाकरण पहुंची माताओं को सेविका रुकमणी देवी के द्वारा मास्क लगाने का सलाह देते हुए बच्चों को गमछा व तौलिया से ढककर केंद्र पर लाने की बात कही गई। केंद्र पर कार्य कर रही आंगनबाड़ी सेविका आशा व एएनएम के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना का प्रवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन करती दिखी। सेविका रुकमणी देवी के द्वारा लोगों को कोरोना महामारी से बचने के कई उपाय भी बताए गए जैसे बार-बार हाथ धोना,शारीरिक दूरी बनाए रखना, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलना। सेविका रुकमणी देवी ने कहा कि जब तक हम लोग सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो कोरोना महामारी से जंग नहीं जीत सकते हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार