बैंकों में बढ़ रही भीड़ से संक्रमण बढ़ने का खतरा

लॉकडाउन में लोगों को पैसों की दिक्कत न हो इसके लिए बैंकों को नियमानुसार खोला गया। लेकिन बैंकों में फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराने में बहुत सफलता नहीं मिल सकी। वहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए डीएम द्वारा कुछ आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन बैंक या दुकान कहीं भी फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं हो रहा है। भभुआ नगर में खुली दुकानों पर काफी भीड़ दिखाई दी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाइक से भभुआ नगर तक आ रहे हैं। बैंकों व दुकानों में अधिक भीड़ होने के चलते फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन नहीं हुआ। इसके चलते कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा है। फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य बैंकों व सीएसपी सेंटरों पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। जिनके द्वारा एक दूसरे के बीच निर्धारित दूरी नहीं बनाई गई। बैंकों के अलावा दुकानों पर बने उजले रंग के वृताकार चिन्ह का भी कोई महत्व नहीं रहा। खास कर मोबाइल की दुकान पर रिचार्ज कराने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। दुकानदारों के बार-बार आग्रह के बाद भी किसी के द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया। सुबह बाजार में अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस को आगे आना पड़ा और लोगों को घर भेजा। इसके बाद भी सोमवार को दिन भर बाजार में लोगों की आवाजाही पूर्व के दिनों से अधिक रही। जगह-जगह काफी संख्या में बाइक लगी थी।

क्वारंटाइन सेंटर से अनुपस्थित मिले कर्मियों से स्पष्टीकरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार