मनीष हत्याकांड में चार पर प्राथमिकी , तीन आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज : कटेया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में किशोर की गला रेत कर हत्या कर नहर किनारे फेके जाने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध नामजद व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच मुजफ्फरपुर से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल किया।

बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी महावीर सिंह का पुत्र 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार रविवार की सुबह घर से लापता हो गया था। देर शाम किशोर का शव गांव से कुछ दूर नहर के किनारे से बरामद किया गया। किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे कटेया थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी तथा पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर से पहुंची स्क्वायड डॉग की टीम के साथ जांच पड़ताल किया। इस दौरान हत्या में प्रयुक्त किय गया एक धारदार दाब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किशोर की मां धर्मशीला देवी के बयान पर उनके ही गांव के निवासी विशुनदयाल सिंह, दयाशंकर सिंह, रवि शंकर सिंह, मुसाफिर अंसारी तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विशुनदयाल सिंह, दयाशंकर सिंह तथा रविशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
बिहार के बॉर्डर पर कोरोना जंग लड़ रही एएनएम नीतू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार