क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों को मिला जॉब कार्ड

शिवहर। विभिन्न राज्यों से प्रवासी अपने घर को लौट रहे। यह क्रम अनवरत रूप से जारी है। सोमवार को भी लोग पहुंचे जिसके लिए प्रथम जांच केंद्र नवाब हाई स्कूल शिवहर है। जहां स्क्रीनिग के पश्चात प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर/ कैंप में लोगों को आवासित किया जा रहा। वहीं दूसरी ओर उन सेंटरों पर स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा स्कील मैपिग सहित अन्य गतिविधियों का संचालन जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे। इसमें ध्यान, योग एवं प्राणायाम भी शामिल हैं। इसमें शारीरिक शिक्षक सहित अन्य विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही। वहीं सोमवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया। यहां बताना आवश्यक है कि बड़ी तादाद में बाहर से आए लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिहाज से मनरेगा से जुड़े विकासात्मक कार्य कराए जा रहे। इसके दो प्रत्यक्ष दिख रहे कि पंचायतों में होने वाले कार्य में तेजी आई है वहीं उन हाथों को काम मिल रहा जो बाहर से निराश किसी तरह खाली हाथ घर लौटे हैं। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए वैसे प्रवासी जिन्होंने चौदह दिनों की तय अवधि पूरी कर ली है को इस हिदायत के साथ मुक्त किया जा रहा कि वे पुन: घर पर क्वारंटाइन रहकर खुद परिवार एवं समाज को बचाने में सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी अवनीश सिंह ने जिला वासियों का आह्वान किया है कि प्रशासन अपने स्तर से पूरी चौकसी बरत रही कि बाहर से आए हरेक लोगों की स्क्रीनिग हो साथ ही अग्रेतर सुरक्षात्मक कार्य कार्य सुनिश्चित हो बावजूद अगर कोई किसी गांव या मुहल्ले में बाहर से आता है तो इसकी सूचना प्रशासन को अविलंब दें यह एक मायने में देशहित में किया गया कार्य होगा। इसके लिए 06222257060 एवं 257061 नंबर चौबीस घंटे क्रियाशील है।

शिवहर में लॉकडाउन का नहीं दिख रहा असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार