क्वारंटाइन सेंटर पर खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने से 18 लोग हुए फरार

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम हाटा में स्थित श्री श्री 108 प्लस टू विद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से सोमवार की सुबह मुख्य गेट का ताला तोड़कर 18 लोग भाग गए। सभी का आरोप था क्वारंटाइन सेंटर पर खाने-पीने की व्यवस्था ठीक नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर पुलिस के द्वारा 18 लोगों को श्री श्री 108 प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थापित किए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। इस विद्यालय में पूर्व से 14 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि रविवार की रात एक बजे 18 लोगों को हाटा के श्री श्री 108 प्लस टू उच्च विद्यालय में लाया गया। काफी रात होने के कारण पुलिस के द्वारा अपनी तरफ से सभी 18 लोगों के बीच चूड़ा, गुड़, दालमोट के पैकेट एवं 18 बोतल पानी दिया गया। सुबह में जानकारी मिली की रात में लाए गए सभी 18 लोग मुख्य गेट का ताला तोड़कर भाग निकले। हालांकि भागे सभी 18 लोगों को चैनपुर थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोपहर तक क्वारंटाइन सेंटर में वापस लाया गया और लगभग तीन घंटे तक सेंटर पर ही रहकर विधि व्यवस्था को चुस्त किया गया। प्रशासन के द्वारा वापस लाए गए लोगों से जब भागने का कारण पूछा गया तो उन लोगों का कहना था कि क्वारंटाइन सेंटर में न पानी की व्यवस्था है और ना ही समय से भोजन मिल रहा है। जिस हैंडपंप से पानी पीने के लिए कहा जा रहा है उससे पानी बिल्कुल ही गंदा आ रहा है। ऐसे में क्वारंटाइन सेंटर में रहना काफी मुश्किल है। इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत अंचल कार्यालय से क्वारंटाइन सेंटरों में व्यवस्था की जानी है। जिसके लिए अंचल कार्यालय के नाजिर को पूर्व से ही इनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी स्थापित क्वारंटाइन सेंटर में बोतल बंद पानी की व्यवस्था करा दी जाए।

पुलिस के हटते ही कंटेनमेंट जोन में लोगों का आना-जाना शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार