जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रुके हैं 3149 लोग

औरंगाबाद। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जिले में 42 प्रखंड स्तरीय और 204 पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन कैंप संचालित किया जा रहा है। प्रखंडस्तरीय कैंप में 2602 एवं पंचायत कैंप में 547 लोग रह रहे हैं। डीपीआरओ धर्मबीर सिंह के अनुसार कुल 619 लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। अबतक दूसरे राज्यों से यहां कुल 11131 प्रवासी मजदूर और कामगार आए हैं।

निजामुद्दीन नई दिल्ली से संबंधित जिले में पाए गए व्यक्तियों की संख्या 37 थी एवं 131 व्यक्ति विदेश से आए थे।
जिले में कुल 807 व्यक्तियों का सैंपल जांच करने के लिए लिया गया था, जिसमें से 15 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। 657 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया था। शेष लोगों का जांच रिपोर्ट अबतक प्राप्त नहीं हुआ है। डीपीआरओ ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत कुल 19181 क्विटल आवंटन प्राप्त हुआ था। जिसमें से 17330 क्विटल का वितरण कर दिया गया है। पीएचएच के अंतर्गत कुल 76218 क्विटल का आवंटन प्राप्त था जिसमें से 71056 क्विटल का वितरण कर दिया गया है। पीएमजीकेएवाइ ( प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) अंतर्गत कुल 92336 क्विटल का आवंटन प्राप्त हुआ था जिसमें 84893 क्विटल का वितरण किया जा चुका है। जीविका के माध्यम से नए राशन कार्ड से संबंधित 5450 आवेदन सत्यापित कर लिए गए हैं । बताया कि
नवीनगर बाजार में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन यह भी पढ़ें
जिले में लॉकडाउन इंफोर्समेंट के लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 0618-223167, एवं 06186- 222971/72/ 73/74 है। कंट्रोल रूम में अब तक कुल 728 कॉल प्राप्त हुए हैं। जिले में 23 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। जिले में अब तक लॉकडाउन उल्लंघन के 40 मामले सामने आए हैं एवं 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लॉकडाउन के दौरान 595 वाहनों को जब्त किया गया है। 1 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि दंड के रूप में वसूल की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार