भाई की हत्या कर फरार हुआ आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर अमैठी खुर्द गांव में रविवार को घरेलू विवाद में अपने बड़े भाई की चाकू घोंप कर हत्या कर फरार हो गए आरोपित छोटे भाई को पुलिस ने मांझा थाना क्षेत्र के आकिल टोला गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पुलिस ने खून से सना चाकू बरामद किया है। इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी ने अपने देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिक होने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड के दस घंटे के अंदर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मनीष हत्याकांड में चार पर प्राथमिकी , तीन आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि कबिलासपुर अमैठी खुर्द गांव निवासी निजामुद्दिन मियां के बड़े पुत्र यूनिस आलम तथा छोटे पुत्र फिरोज आलम के बीच घरेलू विवाद को लेकर रविवार को मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान छोटे भाई फिरोज आलम ने अपने बड़े भाई यूनिस आलम की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दिया तथा घर से फरार हो गया। इस हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी रुकसाना खातून ने अपने देवर फिरोज आलम के खिलाफ अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की धरपकड़ में जुट गई। इस दौरान मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड के दस घंटे के अंदर ही मांझा थाना क्षेत्र के आकिल टोला गांव में छापेमारी कर आरोपित फिरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने गांव में ही स्थित सरकारी विद्यालय के परिसर में खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया। थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मृतक के कपड़े पर लगे खून व चाकू पर लगे खून के धब्बे को फारेंसिक जांच के लिए मुज्जफरपुर भेजा गया है। आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार