मुख्य पार्षद के वार्ड में जल जमाव, गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा

नगर पंचायत स्थित वार्ड तीन में फैल रहे बदबू एवं आस पास लगे कचरे का अंबार से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। लगभग एक दर्जन लोगों के घर तक नाली का पानी भरे रहने के कारण आने-जाने का रास्ता तक बंद है। बावजूद इसके कचरे के निस्तारण तथा जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है । खास यह कि इस वार्ड का प्रतिनिधित्व खुद मुख्य पार्षद करती हैं।

वार्डवासी कहते हैं कि न तो मुख्य पार्षद लोगों के दुख दर्द समझ रहीं हैं और न ही, कार्यपालक पदाधिकारी ।बल्कि इन दर्जन भर लोगों को कचरे एवं सडा़धं के बीच में रहने के लिए यू हीं छोड़ दिया गया है। वार्ड वासी सह अखबार विक्रेता मनोज कुमार राय ने बताया कि घर के आस पास गंदे पानी का जमाव व कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिसकी सफाई नहीं होने से संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। बताया कि इसके लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद भी दायर किया था। लोक शिकायत पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। नरेन्द्र सिंह, उज्ज्वल राय, देवेन्द्र राय,सहित एक दर्जन लोगों के घरों के सामने जलजमाव से आवागमन बाधित है। मुख्य पार्षद स्नेहा कुमारी ने बताया कि उक्त जगह पर नाली निर्माण के लिए टेंडर हो गया है। कोराना के कारण विलंब हुआ है। बरसात से पूर्व वहां पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार