नाबालिग के अपहरण मामले में कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष निलंबित

आरा। भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने मंगलवार को एक नाबालिग के अपहरण के मामले में लापरवाही बरते जाने को लेकर कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष सुरेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हालांकि, वहां किसी नए थानाध्यक्ष की अभी तैनाती नहीं हुई है। थानाध्यक्ष पर नाबालिग के अपहरण में लापरवाही बरतने एवं एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप हैं। एसपी की इस सख्ती से थानेदारों में हड़कंप व्याप्त हो गया है। इससे पूर्व भोजपुर एसपी ने नाबालिग के अपहरण में ही घोर लापरवाही को लेकर बिहिया थानाध्यक्ष को निलंबित किया था। इसके बाद गजराजगंज ओपी प्रभारी एवं फिर कोईलवर थानाध्यक्ष निलंबित किए गए थे। हाल के दिनों में लगातार चार थानाध्यक्ष निलंबित हो गए है। हालांकि, चारों थानों में किसी नए थानेदार की तैनाती अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि जनवरी महीने में ही कृष्णागढ़ थाना के गुंडी गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था। जिसे लेकर उसके पिता ने थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी। लेकिन, केवल सनहा दर्ज कर इतिश्री कर लिया गया था। इस दौरान चार अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर उसे महिला हेल्प लाइन सेंटर की मदद से रिमांड होम भेज दिया गया था। बाद में दिल्ली पुलिस द्वारा पत्राचार के जरिए इसकी सूचना दी गई थी। बावजूद इस मामले में कोई केस दर्ज करना उचित नहीं समझा गया। बाद में भोजपुर एसपी सुशील कुमार के संज्ञान में यह मामला आया। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायत के बावजूद एफआईआर नहीं करना घोर लापरवाही है।

दिल्ली से आया एक और प्रवासी मिला कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार