सोशल मीडिया पर भाड़काऊ पोस्ट करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, भेजे जाएंगे जेल

संवाद सूत्र, मुंगेर : कोरोना संकट में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने मंगलवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मुंगेर पहुंचे। डीजीपी ने कहा कि मुंगेर कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिला है। डीएम, एसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्र में लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। ऐसे में रेड जोन में रहने वाले लोगों और वहां काम करने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ही मैं मुंगेर आया हूं। डीजीपी ने कहा कि कोरोना संकट से बचने का एक मात्र उपाय है, लॉकडाउन का पालन करें। शारीरिक दूरी का पालन करें। सड़कों पर वाहन को चलते देख कोई भ्रम नहीं पालें। सड़क पर वैसे ही वाहन चल रहे हें, जिन्हें पास मिला है। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज डाल कर संप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे पोस्ट डालने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

लॉकडाउन को ले कोई भ्रम में नहीं रहें : डीजीपी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार