प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की हुई समीक्षा

औरंगाबाद। कोरोना संक्रमण संकट के कारण बीते दो माह से स्थगित आइसीडीएस की समीक्षा बैठक सोमवार को की गई। समीक्षा बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रीना कुमारी ने समेकित बाल विकास परियोजना के तहत चलाई जा रही योजनाओं की अपडेट जानकारी ली। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, महिला सुपरवाइजर, प्रखंड परियोजना सहायक एवं कार्यपालक सहायक के साथ ऑनलाइन मीटिग कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण अभियान व सुधा दूध वितरण पर चर्चा की गई।

हसुली से प्रहार कर पत्नी की कर दी हत्या यह भी पढ़ें
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत संबधित सभी लाभाíथयों का जल्द पंजीकरण करा उन्हें लाभ देना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का इलेक्ट्रॉनिक क्रमिक क्षमता विकास, आइसीडीएस कैस एप्लीशन में सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण, पूरक पोषाहार एवं घर ले जाने के लिए राशन का ब्योरा सौ फीसदी अपलोड ससमय कर दिया जाए। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कहा है कि वे अपने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पोषक क्षेत्र के सभी तीन से छह वर्ष के लाभार्थी बच्चों को 200 ग्राम सूखा दूध उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक की कार्ययोजना तैयार करने एवं संचालन में जिला समन्यवक, राष्ट्रीय पोषण मिशन जय प्रकाश एवं जिला कर्यक्रम समन्यवक, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मिथिलेश कुमार द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
क्या है योजना
संस्थागत प्रसव में इजाफा एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत प्रथम बार मां बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुंचती है। इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दिया जाता है। पहली किस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अपना पंजीकरण कराती हैं। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को छह माह बाद होने प्रसव पूर्व जांच के उपरांत दी जाती है। तीसरी एवं अंतिम किश्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद दिया जाता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार