मुंशी हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

अररिया। कोर्ट के मुंशी मुकेश शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को उछ्वेदन कर लिया। इस संबंध में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मुकेश की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है। हत्यारोपित अखिलेश कुमार ने इस मामले में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस के समक्ष आरोपित ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ मुकेश का अवैध संबंध था। काफी दिनों से पत्नी व मुकेश को समझा रहा था कि मेरी पत्नी से दूर रहो। लेकिन नहीं मान रहा था। 10 मई को वह पत्नी से विवाद घर से निकला रास्ते में मुकेश मिल गया। उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उल्टे गाली गलौज करने लगा आवेश में आकर उसने पास रखे लोहे के रॉड से कई वार कर उसे मौत की नींद सुला दी। उसने बताया कि वह छिपकर रामपुर कोदरकट्टी में रह था। इसबीच पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज 36 घंटे में ही हत्या का उछ्वेदन कर लिया। इस मामले का त्वरित कार्रवाई करने टीम में शामिल थानाध्यक्ष किग कुंदन, सअनि मृत्युंजय कुमार व पुलिस को पुरस्कृत करने के लिए एसपी के पास अनुंशसा करेंगे। इस मौके पर थानाध्यक्ष किग कुंदन मौजूद थे। एक साल पूर्व हुई लूट मामले में दो गिरफ्तार अररिया: कुसियारगांव स्थित बीएसएनएल ब्राड बैंड आफिस में 24 मई 2019 में हुए लूट मामले में पुलिस मंगलवार को दो आरोपित को पकड़ लिया है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस मो. हाकिम व रब्बान को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। जिसकी निशादेही पर पुलिस एक लैपटॉप व एक मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

कृषि वानिकी से पर्यावरण के साथ किसानों को होगा फायदा :डीएफओ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार