अवैध बालू खनन के दौरान तीन गिरफ्तार, जेसीबी सहित वाहन जब्त

थाना क्षेत्र के भागवत बीघा गांव जाने वाली सड़क किनारे अवैध बालू भंडारण कर लोड करने के दौरान एक जेसीबी सहित चार वाहन पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जबकि मौके से तीन लोगो को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी, थानाध्यक्ष पवन कुमार ,अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के नेतृत्व में सोमवार कि देर शाम संयुक्त रूप से एक अवैध बालू माफिया के ठिकाने पर छापेमारी कर बालू लदे दो ट्रक, एक ट्रैक्टर व बालू लोड करने में प्रयुक्त एक जेसीबी को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना के बाद वारिसलीगंज पुलिस व खान निरीक्षक के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी की भनक लगते ही कई कारोबारी मौके से फरार हो गये। लेकिन सौर चंडीपुर निवासी राजेश मांझी, नारदीगंज थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी द्वारका चौधरी व पटना जिला निवासी मुबारकपुर के नगीना पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध अवैध बालू खनन का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बरामद सभी वाहन के अज्ञात मालिक व चालक के विरुद्ध जिला खान निरीक्षक के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे है 212 प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार