पंचायत के प्रत्येक घरों दिए जाएंगे मॉस्क और साबुन

मधेपुरा। कोरोना जैसे महामारी बीमारी से बचने के लिए अब प्रखंड की सभी पंचायतों के हर परिवार को एक साबुन और चार मास्क दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सभी पंचायत में पंचम वित्त आयोग में राशि भेज दी है। इसके लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी की है। पंचायती राज विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक हर परिवार पर एक सौ रुपये मॉस्क और साबुन के लिए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत हर परिवार को साबुन और चार मॉस्क देने का निर्देश पंचायत के मुखिया को दिया गया है। वहीं पंचायत के हर वार्ड को सैनिटाइज भी करने का निर्देश दिया गया है।


पंचायती राज विभाग ने मास्क व साबुन वितरण के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। गाइड लाइन के मुताबिक साबुन की कीमत अधिकतम 20 रुपये होगी। इसकी खरीद मुखिया की ओर से स्थानीय बाजार से ही की जानी है। इसके अलावा मास्क की कीमत अधिकतम 20 रुपये तय की गई है। चार मास्क हर परिवार को देने हैं। इसके मुताबिक 80 रुपये तक के मास्क दिए जा सकते हैं। इनकी खरीद जीविका या फिर खादी भंडार से करने का निर्देश दिया गया है। गाइड लाइन में लिखा गया गया है कि अगर दोनों जगह मास्क नहीं मिले तो मुखिया पंचायत में ही मास्क बनवा सकते हैं। इसके अलावा कहीं और से मास्क की खरीद नहीं की जानी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार