बेलदौर में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

खगड़िया। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के

अलग-अलग गांवों में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। प्रखंडवासियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इधर, मंगलवार को डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी मीनू कुमारी, डीडीसी रामनिरंजन सिंह मेडिकल टीम के साथ बेलदौर के तेलिहार गांव पहुंचे। डीएम ने गांव को सील करने का निर्देश दिया एवं पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए करीब दो दर्जन लोगों को जांच के लिए अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में तेलिहार, बोबिल, दिघौन एवं बेलदौर पंचायत के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।
मुखिया के साथ बैठक यह भी पढ़ें
इनमें तीन लोग दिल्ली एवं पश्चिम
बंगाल से आए हुए थे। जिन्हें गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। तबियत खराब होने के बाद 10 मई को जांच के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया था।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार