कोरोना संक्रमण से बचाव को ले किसानों के बीच चलाया अभियान

सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में किसानों के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव प्रशांत कुमार के द्वारा मास्क के साथ साबुन का वितरण किया गया। प्रशांत कुमार ने बताया कि संकट की इस घड़ी में किसानों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। किसानों के मेहनत से ही देश में अन्न का भंडार पूरा होता है। इसलिए ऐसे समय में खासकर किसानों की मदद करना हम सभी का दायित्व है। इस दौरान उन्होंने किसानों से कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए खेती-किसानी का कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से इधर-उधर नहीं निकले। खेत-खलिहान में काम पूरा हो जाने के बाद घर में ही रहें। इस वक्त सारी दुनिया कोरोना महामारी की गिरफ्त में है। सतर्कता एवं सुरक्षा से ही हम इससे बच सकते हैं। साथ ही उन्होंने किसानों से घर के आस-पास एवं खुद के साफ-सफाई पर ध्यान रखने की बात कही। साथ ही कहा कि अब सुपौल जिला में भी एक के बाद एक कोरोना मरीज चिन्हित हो रहे हैं। इसलिए किसी अनजान व्यक्ति के संपर्क में नहीं जाए तथा अपने आसपास कोई अंजान व्यक्ति दिखे तो पुलिस-प्रशासन को तुरंत सूचित करें। खेती के कार्य करते समय भी मास्क का प्रयोग करें। घर से निकलने पर मास्क जरूर पहनें। साथ ही अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं। उन पर खास नजर बनाए रखें। संकट की इस घड़ी में सहयोग एवं सतर्कता से ही कोरोना महामारी खत्म होगी।

शिक्षकों ने लगाई गुहार, उपकरण उपलब्ध कराने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार