इलाज को पीएचसी लाए गए युवक की मौत, मचा हड़कंप

मंगलवार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज लाए गए एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। बाद में पीएचसी परिसर को सैनिटाइज किया गया। इस संबंध प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरती अर्चना ने कहा की मौत के 30 मिनट पहले दो महिलाएं पकरीबरावां थाना के केसौरी गांव निवासी हर्षित मांझी के 35 वर्ष पुत्र सुरेश मांझी को इलाज के लिए अस्पताल लाई थी। जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने मरीज की खराब स्थिति को देख व‌र्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी रेफर कर दिया था। इस बीच मरीज की मौत अस्पताल में ही हो गई। मृतक के साथ रही एक महिला के अनुसार सुरेश पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहा था। जिसे इलाज के लिए वारिसलीगंज लाई थी। जहां युवक की मौत हो गई। अस्पताल परिसर में युवक की मौत की सूचना बाद अस्पताल कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया। चिकित्सक डॉ. रामकुमार के अनुसार मृतक पीलिया से पीड़ित था। स्वजनों द्वारा शव हटाने के बाद अस्पताल परिसर का सैनिटाइज किया गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार