फाइनेंस कंपनी गरीब कर्जदारों को कर रहा परेशान

वारिसलीगंज नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को छोटे -छोटे व्यवसाय के लिए कर्ज दे रखे विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के द्वारा लॉकडाउन से जूझ रहे गरीब कर्जदारों को ऋण वसूली के लिए परेशान करने लगा है। पिछले दो माह से चल रहे लॉकडाउन में छोटे व्यवसायियों की काफी फजीहत हुई है। ऐसे में घर का ही खर्च चलाने में गरीब परेशान हैं। ऊपर से कंपनी के एजेंट द्वारा ऋण वसूली के लिए काफी दबाव बनाया जा रहा है। बता दें कि वारिसलीगंज बाजार में करीब आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी कार्यरत है जो महिलाओं के समूह में जोड़कर मोटी ब्याज पर लघु ऋण देते है। जिसकी वसूली किस्तों में समूहों की साप्ताहिक, पखवाड़े या फिर मासिक बैठक के माध्यम से किया जाता है। लॉकडाउन के दो चरणों तक तो संबंधित कंपनी के एजेंट शांत बैठे रहे। लेकिन तीसरे चरण शुरू होते हीं ऋण वसूली के लिये बैठक बुलाने का दबाव ऋण धारकों पर बनाया जाने लगा है। जबकि लॉकडाउन के दौरान अधिकांश गरीब खोमचे वाले या फुटपाथी दुकानदारों को आíथक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऋण धारक पूनम देवी, जहांआरा, रजनी देवी, रीता देवी, गायत्री कुमारी समेत अन्य महिलाएं कहती है। कि ग्रुप में शामिल अधिकांश महिलाओं को अभी आíथक तंगी है। अभी किस्त देने में सक्षम नहीं हैं। जबकि कई फाइनेंस कंपनी के एजेंट घर घर जा कर महिलाओं को किस्त देने या फिर सभी राशि का ब्याज जोड़ कर एक मुश्त वसूली की धमकी दे रहे हैं।

इलाज को पीएचसी लाए गए युवक की मौत, मचा हड़कंप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार