पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, बाबर आजम को बनाया वनडे टीम का नया कप्तान

बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे फॉर्मेट का कप्तान बना दिया है। पीसीबी ने इसका खुलासा केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करते हुए किया है।

इसके साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि टेस्ट और टी20 की कमान क्रमश: अजहर अली और बाबर आजम के हाथों में ही रहेगी।
Azhar Ali confirmed Test captain while Babar Azam to lead Pakistan in ODIs and T20Is in the 2020-21 season. More: https://t.co/KD8O0P4EML https://t.co/xLXlfvW3Nr pic.twitter.com/31tQTtvmAc
हेड कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, "मैं अजहर अली और बाबर आजम को कप्तानी का विस्तार पाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह बिल्कुल सही फैसला है क्योंकि उन्हें अपनी भविष्य की भूमिकाओं पर स्पष्टता की आवश्यकता है।"
बाबर आजम टी-20 फॉर्मेट में पहले ही सरफराज अहमद की जगह कप्तान बनाए जा चुके थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में सरफराज को टेस्ट और टी-20 टीमों से हटा दिया था और उनके स्थान पर अजहर अली को टेस्ट, जबकि बाबर को टी20 की कमान सौंपी गई थी।

अन्य समाचार