राशन वितरण के दौरान गार्ड की हो प्रतिनियुक्ति

संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): जब से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है लोगों में कोरोना संक्रमण का डर और अधिक बढ़ गया है। इसे लेकर छातापुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने सरकार से अपील की है कि राशन वितरण के समय उनलोगों के पास एक गार्ड की नियुक्ति की जाए। जिससे कि लोगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सही ढंग से राशन वितरण हो सके।

लक्ष्मीनियां पंचायत के डीलर ललन झा, मु. मुख्तार आलम, लक्ष्मी सरदार, राजेश कुमार मेहता, प्रभु पासवान, मौजीलाल मेहता, उमेश झा ने बताया कि राशन वितरण के समय लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इस कारण यहां शारीरिक दूरी का सही ढंग से पालन नहीं हो पाता है। डीलर अपनी तरफ से बैरिकेडिग के साथ, चूना का गोल घेरा भी बनाकर रखते हैं। फिर भी भीड़ को संतुलित करना कठिन हो जाता है। इससे लाभार्थी के साथ-साथ जनवितरण दुकानदारों के मन में भी कोरोना संक्रमण को ले संशय की स्थिति बनी रहती है। डीलरों ने सरकार से जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को मास्क, हैंड ग्लव्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है।
कोसी के गांवों में नहीं टपक रहा नल का जल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार