मंत्री ने दिया जल जीवन हरियाली के काम में तेजी लाने का निर्देश

सहरसा। बुधवार को सूबे के कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा कई निर्देश दिए। मंत्री ने जल-जीवन हरियाली, गरमा बीज वितरण, खरीफ की तैयारी, इनपुट सब्सिडी, उर्वरक एवं अन्य रसायनों की उपलब्धता, कृषि प्रक्षेत्र में बीज उत्पादन की स्थिति कस्टम हायरिग सेंटर की स्थापना हेतु आवेदनों के निस्तारण की प्रगति, किसानों के उत्पाद के उचित मूल्य पर बिक्री, लॉकडाउन के कारण कर्मियों की उपस्थिति के प्रभाव आदि की गहन समीक्षा की।

क्वारंटाइन सेंटर का किया जा रहा पर्यवेक्षण यह भी पढ़ें
समीक्षा के दौरान मंत्री ने जल- जीवन हरियाली के कार्य को हर हाल में 15 जून तक पूरा करने तथा बिहार राज्य बीज निगम से प्राप्त शेष बचे मूंग बीज वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने खरीफ मौसम में धान की फसल लगाए जाने के पूर्व कस्टम हायरिग योजनाओं के लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने फरवरी मार्च एवं अप्रैल महीना में असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि व आंधी से प्रभावित किसानों को इनपुट आवेदनों की जांच कर हर हाल में समय सीमा के अंदर किसानों के खाते में राशि अंतरण करने के लिए प्रतिदिन पंचायतवार समीक्षा का निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से मंत्री ने कोविड-19 के लिए विभिन्न माध्यमों से एडवायजरी के प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिग में संयुक्त कृषि निदेशक (शष्य) सहरसा प्रमंडल यदुनंदन प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, सहायक निदेशक उद्यान संतोष कुमार सुमन और जिला कृषि परामर्शी डा. मनोज कुमार सिंह मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार