फर्जी दस्तावेज दिखाकर लिया इंदिरा आवास का आवंटन

प्रखंड मुख्यालय में गोह निवासी शोहाबुद्दीन खलीफा की पत्नी साबिया खातून द्वारा फर्जी तरीके से गलत जमीन दिखाकर वर्ष 2017 में इंदिरा आवास आवंटन का फर्जीवाड़ा मामला प्रकाश में आया है। शपथ पत्र में कहीं भी पक्का मकान नहीं होने की शपथ पत्र दी गई है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आज तक आवंटित भूमि पर इंदिरा आवास का निर्माण नहीं किया गया। गोह निवासी सत्येंद्र पासवान की पत्नी शांति देवी ने बताया कि उनके पति शहाबुद्दीन खलीफा के नाम पर अलग-अलग चार जगह पर पक्का मकान बना लिए है। जिसमें कपड़े की दुकान, श्रृंगार की दुकान, सिलाई का काम किया जाता है। जिसमें आधा दर्जन मजदूर कार्य करते हैं। इनके पति द्वारा थाना के समीप खाता नंबर- 622 प्लॉट नंबर 1993 में बने पक्का मकान 70 लाख में खरीदा गया। उक्त जमीन को परती दिखाकर रजिस्ट्री कराया गया। जिसमें बड़े पैमाने पर राजस्व की चोरी की गई। शांति देवी ने ग्रामीण विकास विभाग पटना, नगर आयुक्त गया, औरंगाबाद डीएम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर फर्जी तरीके से आवंटित इंदिरा आवास की जांच करने की मांग की है।

दाउदनगर में 16 मई तक लिए जाएंगे अधिवक्ताओं से फार्म यह भी पढ़ें
,
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार