रुन्नीसैदपुर के 24 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

रुन्नीसैदपुर। पंजाब -महाराष्ट्र - गुजरात, तमिलनाडु व दिल्ली से प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को लुधियाना से सीतामढ़ी आई ट्रेन से रिसीव किए गए प्रवासियों में रुन्नीसैदपुर के श्रमिकों की संख्या 24 बताई गई है। सीतामढ़ी जंक्शन पर उतरते हीं इनकी स्क्रीनिग कराई गई । भोजन के पैकेट दिए गए तथा फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते एक बस में इन्हें रुन्नीसैदपुर भेजा गया। बीडीओ धनंजय कुमार के अनुसार इन्हें उच्च विद्यालय मोरसंड में क्वारंटाइन किया गया है। इनके अलावा नासिक से दरभंगा पहुंची स्पेशल ट्रेन से उतरे रुन्नीसैदपुर के कुल 12 श्रमिकों को सीमा आपदा केंद्र कोरलहिया भेजा गया। जहां,इनकी स्क्रीनिग कराई गई। वाहन कोषांग कोरलहिया द्वारा क्वारंटाइन के लिए इन्हें उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओलीपुर भेजा गया। मुम्बई से कटिहार

क्वारंटाइन कैंप में रहने वालों के नाश्ता और भोजन मद पर खर्च तय यह भी पढ़ें
पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रुन्नीसैदपुर के कुल 13 श्रमिकों को रुन्नीसैदपुर भेजा गया। इन्हें उच्च विद्यालय मोरसंड में क्वारंटाइन किया गया है । दूसरी ओर, कोरलहिया चेकपोस्ट पर जैसे तैसे पहुंचे कुल 194 श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिग कराई गई तथा वाहन कोषांग द्वारा इन्हें अपने अपने प्रखंड के लिए रवाना किया गया । इनमें रुन्नीसैदपुर के कुल 97 श्रमिकों को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओलीपुर में क्वारंटाइन किया गया। बीडीओ धनंजय कुमार के अनुसार कोरलहिया से बाजपट्टी के 05, बेलसंड के 02, बोखड़ा के 05, चोरौत के 35 ,डुमरा के 06, रीगा के 08, नानपुर के 04 ,परिहार के 02, परसौनी के02, पुपरी के 02, सोनबरसा के 03, सुप्पी के 11 तथा सुरसंड के 12 श्रमिकों को उनके प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार