लाभुकों से जमा कराया जा रहा जरूरी कागजात

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोगों के बैंक खाता में एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। यह राशि राज्य सरकार द्वारा लाभुकों के खाता में भेजी जानी है। इसी के तहत पीडीएस में लाभुकों से जरुरी कागजात लिए जा रहे हैं। पीडीएस डीलर ईश्वरचंद सोनार ने बताया कि राशन कार्डधारी लाभुकों के खाता में सरकार के निर्देशानुसार एक हजार रुपये भेजने का काम शुरू है। जिससे कि लॉकडाउन में लाभुकों को कुछ राहत मिल सके, लेकिन कई राशन कार्डधारियों के बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिक नही हैं। जिसके कारण लाभुक के खाता में राशि नहीं जा रही है। इस वजह से वैसे लाभुक जिनके बैंक खाता और आधार लिक नही हैं। उन राशन कार्डधारियों से जरुरी कागजात लिए जा रहे हैं। वहीं पीडीएस डीलर शंकर साहा ने बताया कि जिन लाभुकों की सूची प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। उन सभी लाभुकों को मोबाइल से सूचना देकर उनके कागजात मंगवा लिए गए हैं। जमा करने वाले लाभुकों के बैकं खाता, आधार संख्या और राशन कार्ड की छाया प्रति विभाग में जमा करवा दी जाएगी, जिससे कि लाभुकों के बैंक खाता में एक हजार रुपये सुगमता पूर्वक हस्तांतरित हो सके।

बंगाल सीमा बढ़ा रही मुश्किलें, चोरी-छिपे जिले में प्रवेश कर रहे प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार