कोसी के गांवों में नहीं टपक रहा नल का जल

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में एक वर्ष बीतने के बाद भी काफी पीछे दिखाई दे रहा है। 12 पंचायतों के इस प्रखंड में कुल 157 वार्ड हैं, जिसके लिए जलापूíत योजना शुरू की गई है। इनमें से भपटियाही तथा सरायगढ़ के एक-एक वार्ड के लिए विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में पहले से ही जलापूíत संयंत्र लगा हुआ है। बाकी के 155 वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 228 योजना स्वीकृत की गई जो विभिन्न एजेंसियों को मिली है। इस प्रखंड क्षेत्र में एक वर्ष पहले जलापूíत योजना के लिए काम शुरू हुआ। वर्तमान में चांदपीपर के 12 वार्ड में से वार्ड नंबर 11 को छोड़कर बाकी सभी में योजना का काम पूर्ण है और कमोबेस पानी भी दिया जाने लगा है। लेकिन सरायगढ़ के 17 वार्ड में से मात्र 14 में काम शुरू हुआ और वह अभी आधा-अधूरा पड़ा है। तीन वार्ड में जमीन विवाद फंसा हुआ है। लालगंज-बगेवा-टेंगराहा के कुल नौ वार्ड में अभी बोरिग ही हुआ है। वार्ड नंबर आठ में बोरिग का काम भी बाकी है। मुरली पंचायत के कुल 10 वार्ड में से दो में कार्य निर्माणाधीन है। पिपराखुर्द पंचायत के सभी 13 वार्ड में से 12 वार्ड में बोरिग तथा फाउंडेशन का काम अंतिम चरण में है। इसी तरह झिल्ला-डुमरी के 15 वार्ड के लिए 18 योजना स्वीकृत है। इसमें दो योजना में पाइप बिछाने का काम बाकी है। बाकी में काम तो हुआ, लेकिन बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण योजना शुरू नहीं की जा रही है। जानकारी अनुसार शाहपुर-पृथ्वीपट्टी के सभी 12 वार्ड में काम चल रहा है। अब तक किसी भी वार्ड में काम पूरा नहीं हो सका है। इसी तरह छिटही हनुमान नगर पंचायत में अधिकांश जगह पर फाउंडेशन का काम किया गया है लेकिन योजना चालू नहीं है। लौकहा पंचायत के कुल 14 वार्ड में से तीन वार्ड में अब तक बोरिग नहीं हुआ बाकी के 10 वार्ड में बोरिग तो हुआ है लेकिन कार्य प्रगति पर नहीं है। भपटियाही पंचायत में कुल 10 वार्ड में से तीन वार्ड में बोरिग का काम रुका हुआ है। अन्य वार्डों में कहीं फाउंडेशन का काम बाकी है तो कहीं पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है। ढोली पंचायत में कुल 15 वार्ड में से मात्र तीन वार्ड के लिए जो योजना स्वीकृत है कार्य अधूरा है। कोसी नदी से प्रभावित पंचायत बनैनिया में अब तक काम शुरू ही नहीं हुआ है। कुल मिलाकर प्रखंड क्षेत्र में मात्र 11 वार्ड के लोगों को कभी-कभार पानी मिल जा रहा है। हालांकि ऐसे वार्डों में भी लोग पानी को पीने के उपयोग में नहीं ला रहे हैं। अलग-अलग एजेंसी को मिला है काम प्रखंड क्षेत्र में 228 जलापूíत योजना के लिए मुख्य रूप से तीन एजेंसी को काम मिला हुआ है। इसमें राजगृही रांची को चांदपीपर, मुरली, छिटही हनुमाननगर, झिल्ला-डुमरी तथा शाहपुर-पृथ्वीपट्टी में काम करना है। बलुआ बाजार के ट्रेड इंडिया को सरायगढ़ भपटियाही लौकहा तथा लालगंज पंचायत के लिए काम करना है। इसी तरह देव कृष्णा इंडिकम को पिपराखुर्द पंचायत में काम करना है। इसके अलावा कुछ एजेंसियां है जिसको टुकड़े-टुकड़े में काम मिला हुआ है। जून 2020 तक पूरा करना है काम जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड में एक लाख से अधिक आबादी के लोगों को जून 2020 तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन कार्य की स्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि उसमें 1 वर्ष का समय और भी लग सकता है। संबंधित एजेंसियों द्वारा जिस मंथर गति से योजना पर काम किया जाता रहा है उसे लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला है।

राशन वितरण के दौरान गार्ड की हो प्रतिनियुक्ति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार