दुआ के लिए उठ रहे हाथ, कोरोना से मुक्त हो देश



माहे रमजान चल रहा है। लॉकडाउन के कारण जिदगी ठहर सी गई है। रमजान को लेकर जो उत्साह बाजारों में दिखती थी वह नहीं है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि रमजान में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जा रही है। घरों में पांच वक्त की नमाज पढ़ रहे हैं। बच्चे माहे रमजान में नमाज के साथ ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। कोरोना से देश की सलामती की दुआ करने में बच्चे भी पीछे नहीं है। नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह मोहल्ला निवासी वर्ग नौ की छात्रा हेरा खुर्शीद, एमबीए की छात्रा मेहवश एवं स्नातक की छात्रा मोहसेन खुर्शीद रोजा रख देश को कोरोना से बचाने की दुआ मांगती दिखीं । शाम के वक्त घर में एक साथ नमाज पढ़ रही तीनों बहनों ने कहा कि अल्ला से दुआ मांग रही हूं, देश से शीघ्र कोरोना का संकट खत्म हो। लोग अमन चैन से जी सकें। लॉकडाउन हटे ताकि हम स्कूल जा सकें। आनलाइन पढ़ाई से संतुष्टि नहीं मिलती है।
दाउदनगर में 16 मई तक लिए जाएंगे अधिवक्ताओं से फार्म यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार